हैरान कर देने वाली खबर आ रही है शिक्षा के मंदिर को हवस का अड्डा बनाया गया है। जहाँ माता पिता अपने बच्चों को ज्ञान प्राप्त करने के लिए भेजते हैं संस्कार सिखने के लिए भेजते हैं उस स्थान को ही अपनी घिनौनी मानसिकता से मैला कर रहा था उस स्कूल का प्रिंसिपल। जी हाँ ये खबर है पंजाब के होशियारपुर के तलवाड़ा के दत्तरपुर के सीनियर स्कूल की। जहाँ पर इस स्कूल का प्रिंसिपल स्कूल में पढाने वाली शिक्षिकाओं से ही गलत काम कर रहा था। और बाकायदा एक हिडन कैमरे में उसे शूट भी कर रहा था.